चाईबासा : मालगाड़ी हुई बेपटरी, अप डाउन लाईनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प

Chaibasa (चाईबासा) : चक्रधरपुर रेल मंडल के मुर्गामहादेव स्टेशन के पास लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी देवझर से क्योंझर की ओर जा रही थी. घटना लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है.

Chandil goods train derailment: मालगाड़ी बेपटरी, टाला हादसा, रेल आवागमन हुआ बाधित


बेपटरी मालगाड़ी की एक बोगी अप-लाइन की ओर झुक गई, जिससे दोनों ट्रैकों पर परिचालन ठप्प हो गया. पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को मुर्गामहादेव स्टेशन के आउटर पर रोक दिया गया है.

इसकी जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से अधिकारी और तकनीकी टीम क्रेन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. रेलवे की टीम बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक पर लाने और जल्द से जल्द परिचालन बहाल करने की कोशिश में जुटी है. तब तक के लिए दोनों रेल लाइनों पर यातायात स्थगित रहेगा.

फिर एक बार बेपटरी हुई मालगाड़ी

फिलहाल घटनास्थल पर रेलवे के डीआरएम एवं एन या अधिकारी गण पहुंच गए हैं इसके साथ ही रिलीफ ट्रेन के द्वारा बेपटरी हुई मालगाड़ी को उठाने का कार्य किया गया. लेकिन इसी दौरान बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को ले जाने के क्रम में पुनः मालगाड़ी बेपटरी हो गई.

http://Rajkharsawan Goods train derailed: राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी