Adityapur Shri Sai Motors New branch inaugurated: श्री साईं मोटर्स की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

Adityapur: आदित्यपुर केन्दू गाछ के पास स्थित एन के टावर (संतमत सत्संग आश्रम के पास) में श्री साईं मोटर्स (सेकेंड हैंड कार) की नई शाखा उदघाटित हुई।

ये भी पढ़े:Adityapur VHRP State President Welcomed: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरचरण सिंह राजा को मिला नियुक्ति पत्र , कहा सनातन की रक्षा एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाना प्राथमिकता          

उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

इसका उदघाटन विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश प्रभारी भरत सिंह ने फीता काटकर किया. उदघाटन के मौके पर श्री सिंह ने कहा कि श्री साईं मोटर्स की शाखा खुलने से मध्यम वर्ग के लोगों में अपना खुद का कार का सपना साकार होने की उम्मीद जगी है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वहाँ मौजूद अच्छी कँडीशन वाली सेकेंड हैंड कार का अवलोकन करते हुए उसकी बुकिंग भी कराई. श्री साइन मोटर्स के संस्थापक हरचरण सिंह उर्फ राजा ने बताया कि श्री साईं मोटर्स की यह 10वीं शाखा है तथा यहाँ उपयोग की गई और बैंक से खींची गई कार बिक्री के लिए उपलब्ध है.