Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा चक्रधरपुर एनएच 75-ई मुख्य सड़क पर हवाई फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके भेज दिया है.
नशे की हालात में युवक ने पिस्तौल लहराते हुए कर हवाई फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संदर्भ में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहामन टूटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि शारदा गाँव के NH75 रोड पर चक्रधरपुर चाईबासा रोड पर दो युवकों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई है. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए मुफ्फसिल थाना के पुलिस ग्राम- शारदा गाँव के पास NH75 सड़क पर पहुँची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक के पास से एक देशी पिस्टल लोडेड बरामद किया गया.
पुलिस ने पकडाये युवक से बरामद पिस्टल के संबंध में वैध दस्तावेज की माँग करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिये. जिसके उपरान्त दोनो को स्थानीय लोगों के समक्ष अवैध हथियार को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया. साथ ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया. इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-123/25 दिनांक – 24.07.2025 धारा-25 (1-B) a/27/35 आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी का है अपराधिक इतिहास :
गिरफ्तार बुधलाल अंगरिया (उम्र करीब 28 वर्ष) का पूर्व के दिनों के भी आपराधिक मामलों में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम :
1. बुधलाल अंगरिया उम्र करीब 28 वर्ष पिता जारोई अंगरिया ग्राम बोरोई थाना- गोईलकेरा जिला- प० सिंहभूम
2. बिरसा गागराई उम्र करीब 25 वर्ष पिता चरण गागराई, ग्राम चिटपील पोस्ट- झरझरा थाना-टोकलो, जिला- प० सिंहभूम चाईबासा
जप्त सामान :
1. एक देशी पिस्टल
2. एक जिन्दा गोली 33 MM का
3. दो स्मार्ट फोन
http://Jamshedpur Crime : जुगसलाई में ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती