Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर में दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं, फिर एक बार अपराधियों ने सोनारी स्थित आभूषण की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस बार सोनारी थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित वर्दमान आभूषण दुकान में अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दे डाला है.
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUmDIHdUZ8OFaPcHol2UEfgA[/embedyt]








