Adityapur- Raghuvar in Das Kali Mandir: आदित्यपुर 10 महाविद्या काली स्थान पहुंचे रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री ने किया मां काली का दर्शन

10 महाविद्या काली स्थान पहुंचे रघुवर दास, मां काली का पूजन कर शारदीय नवरात्र व काली पूजा की तैयारियों की ली जानकारी।

आदित्यपुर : उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार देर शाम आदित्यपुर-2 एलआईजी 170 स्थित 10 महाविद्या काली स्थान पहुंचे। वे यहां आचार्य राजेश कुमार मिश्रा के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां भव्य रूप से स्थापित मां काली की प्रतिमा का दर्शन एवं पूजन किया।

ये भी पढ़ें:-ज्योतिषाचार्य राजेश मिश्रा के दुर्गोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद

इस अवसर पर उनके साथ जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी मौजूद रहे। दोनों ने मां काली की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा-अर्चना के दौरान पुरोहित प्रशांत कुमार मिश्रा और मीनाक्षी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।बताया गया कि 10 महाविद्या काली स्थान में हर वर्ष की तरह इस बार भी शारदीय नवरात्र का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। साथ ही आगामी काली पूजा की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। रघुवर दास ने भी यहां होने वाले शारदीय नवरात्र और काली पूजा के कार्यक्रमों की जानकारी ली और आशीर्वाद स्वरूप मां काली की महिमा को अधिक से अधिक जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।गौरतलब है कि 10 महाविद्या काली स्थान आदित्यपुर में शारदीय नवरात्र और काली पूजा के समय विशेष उत्सव जैसा माहौल रहता है।

http://Adityapur Young priest met Governor Raghuvar Das: उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का आदित्यपुर के युवा पुरोहित एवं टैरो कार्ड रीडर ने किया अभिनंदन