Chaibasa (चाईबासा) : चक्रधरपुर में आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा शनिवार को अपनी मांगों को लेकर सोनुवा स्टेशन में करीब छह घंटे रेल ट्रैक जाम किया गया था. जिसे लेकर सोनुवा स्टेशन प्रबंधक के बयान पर आदिवासी कुड़मी समाज के नेता अमित महतो समेत 500 अज्ञात लोगों पर केस संख्या 881/2025 चक्रधरपुर आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया है. रेलवे आरपीएफ ने ट्रैक जाम में शामिल अन्य नेताओं की तस्वीरों से पहचान कर रही है.
Chaibasa : कुड़मी-महतो के आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में निकली आक्रोश बाइक रैली
ये है मामला :
आदिवासी कुड़मी समाज ने अपनी मांगों को लेकर सोनुवा स्टेशन में रेल ट्रैक जाम किया था, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी. रेलवे पुलिस ने इस मामले में रेलवे एक्ट की धारा लगाई है, जिसमें रेलवे इलाके में हल्ला मचाने, रेलकर्मियों को अपना कर्तव्य पालन में अवरोध उत्पन्न करने, प्रतिबंधित रेलवे इलाका में बिना अनुमति के प्रवेश करने और ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने का आरोप शामिल है.
आंदोलन का कारण :
आदिवासी कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है. समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसी वजह से समाज के लोगों ने सोनुवा स्टेशन में रेल ट्रैक जाम करने का फैसला किया था.