Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के देवांबीर गांव के टेपासाई टोला में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात घटी। जानकारी के अनुसार, 56 वर्षीय सिमोन तिर्की शुक्रवार रात शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और अगवा कर लिया।

परिजनों ने सुबह से उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। बाद में पता चला कि सिमोन को पास के ही एक घर में बंद कर पूरी रात पिटाई की गई। शनिवार दिनदहाड़े उन्हें चप्पल की माला पहनाकर गांव की गलियों में घसीटते हुए बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इस मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं लाठी-डंडों से पिटाई करती नजर आ रही हैं और मृतक खून से लथपथ दिख रहा है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

