Chaibasa (चाईबासा) : गुआ रेलवे साइडिंग में रविवार आधी रात एक बार फिर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना होते ही रेलवे कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। राहत और मरम्मत कार्य के लिए देर रात ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन डिब्बे को नुकसान पहुंचा है।
Rajkharsawan Goods train derailed: राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शनिवार की रात को भी इसी साइडिंग पर सेल (SAIL) के बंकर के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए थे। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं ने रेलवे और सेल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों का कहना है कि गुवा साइडिंग की ट्रैक व्यवस्था बेहद जर्जर हो चुकी है और उसकी नियमित देखरेख नहीं की जाती। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने इन हादसों को लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि “सेल के अधिकारी आपसी मिलीभगत से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और आज भी ब्रिटिश काल की पुरानी पटरियों पर मालगाड़ियों का संचालन हो रहा है।”
रामा पांडे ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गुआ साइडिंग में हो रही दुर्घटनाओं की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो मजदूर संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
http://Kharsawan goods train derail :राज खरसावां में मालगाड़ी बेपटरी, ट्रैक पर यातायात रहा बाधित

