Chaibasa :- विश्व संगीत दिवस के अवसर पर त्रिदलम नृत्य अकादमी चाईबासा द्वारा पिल्लई हॉल में शास्त्रीय एवं अर्द्धशास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदे के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया. स्वागत भाषण अकादमी के संरक्षक आशुतोष कुमार पांडे ने दी, अपने अभिभाषण में उन्होंने त्रिदलम नृत्य अकादमी के संबध में जानकारी देने हुए बताया कि यह अकादमी शहर के युवा सौम्य भार्गव द्बारा संचालित किया जा रहा है. सौम्य भार्गव ने विश्व प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, छत्तीसगढ़ से “कथक” में आर्नस एवं स्नाकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. जहाँ ख्याति प्राप्त गुरुओं के सानिध्य में रहकर शिक्षा प्राप्त हुई. इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचो अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मत्रंमुग्ध किया और और अपने देश का मान बढ़ाया है. साथ ही नेपाल छतीसगढ़, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से सम्मान भी प्राप्त हुआ है. अकादमी को संचालित करने का उद्वेश्य यह कि जो इस कला को युवा पीढ़ी के माध्यम से आगे ले जाया सके और सम्मान के साथ कला के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर भी बनाया जा सके. गणेश वंदना के साथ ही सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की गई.
कार्यक्रम में अकादमी के संचालक सौम्य भार्गव के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई साथ ही अतिथि कलाकार चक्रधरपुर की ख्याति प्राप्त नृत्यांगना झिमली चक्रवर्ती एवं उनके ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई. अकादमी के विधार्थियों द्वारा भी कई मनोरंजक प्रस्तुतियाँ हुई. नृत्य के साथ ही कलाकारों ने कैरियेको गीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिसमें आशुतोष कुमार पांडेय, गुरमीत सिंह,अजय कुमार विशवकर्मा,बासु साव ने अपने गीतों से समां बाँध दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने संबोधन में अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को हमारे जिले में समय दर समय आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. जितने भी कलाकार है उन्हें अभिभावक और आम जनता को भी कला को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि कला को अक्षुण्ण रखा जा सके. उपायुक्त एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किऐ गए. साथ ही कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल दिया गया.
कार्यक्रम में जिला उप समाहर्ता जयंत रंजन, इप्टा के अध्यक्ष कैसर परवेज,जितेंद्र ज्योतिषी, प्रताप प्रमाणिक, शीतल सुगन्धिनी बागे, मंजुला पांडे, प्रतिष्ठा पांडे, शांतनु मदेशिया, अंजना कनौजिया सहित कई कलाकार मौजूद रहे. मंच संचालन राजकुमार लारवोकर एवं शीतल सुगन्धिनी बागे ने किया.