Chakradharpur: – भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गीलुवा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत हजारों चांपानल पाइप की अनुपलब्धता के कारण खराब पड़े है. कई बनाए नहीं जा रहे हैं, चांपानल खराब रहने के कारण कई गांवों के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है. पेयजल की इस समस्या पर पीएचडी विभाग से संपर्क करने पर विभाग द्वारा पाइप नहीं रहने का रोना रोया जा रहा है. इसकी जानकारी यहां के जनप्रतिनिधि अथवा वरीय पदाधिकारी को है. परंतु इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राज्य की सरकार एवं जिले के वरीय पदाधिकारी इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं ले रहे हैं ऐसा लगता है कि इन लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है. ग्रामीणों को पानी मिले अथवा ना मिले. वही हाल सोलर जलापूर्ति योजना की भी है, जिले के कई गांव में सोलर के माध्यम से जलाआपूर्ति हेतु योजना स्थापित की गई है. लेकिन वह भी बहुतायत खराब पड़ी हुई है, जिसे भी ठीक करना अति आवश्यक है. परंतु हो नहीं पा रही है, इससे भी साफ जाहिर होता है कि विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है. जब की पेयजल आम ग्रामीणों को सुविधा से मिले इस निमित्त डीएमएफटी मद से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. परंतु वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. कई गांव में लोग अभी भी चूआ के पानी से प्यास बुझा रहे हैं.
श्रीमती मालती गीलुवा ने इसके पूर्व भी कई बार राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान पत्र के माध्यम से एवं मीडिया के माध्यम से कराई थी. परंतु अब तक किसी के भी द्वारा सार्थक पहल नहीं की गई है. मालती गिलुवा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राज्य सरकार अथवा वरीय पदाधिकारी से मांग की है कि इस जिले के पेयजल की समस्या के निदान के लिए तत्काल पहल करें. जितने भी चांपानल खराब हैं जहां पाइप की आवश्यकता है वहां तत्काल पाइप उपलब्ध कराकर चांपानल की मरम्मत कराई जाए. ताकि आम को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके.