Chakradharpur:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी से बालू उठाव करने गए ट्रैक्टर को नक्सलियों के आग के हवाले कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पहले मामले में पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा ट्रैक्टर जलाने और क्षेत्र में गोलीबारी कर दहशत फैलाने को लेकर पीएलएफआई संरक्षक दिनेश गोप, एरिया कंमाडर संतोष कंडोलना व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इधर, दूसरे मामले में दोनों ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अवैध बालू उठाव करने और उसके परिवहन करने के मामले में लघु खनिजों के अनाधिकृत उत्खनन और परिवहन के तहत जेएमएमसी 2004, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4/21 आदि धाराओं में मामला दर्ज किया हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सोनुवा निश्चिंतपुर गांव निवासी संदीप कुंकल और चालक अंतू कोड़ाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरे ट्रैक्टर मालिक लोटापहाड़ के पुनिपदा गांव निवासी बबलू साहू और चालक फरार है.