Kumardungi:- मन में लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी राह आसान हो जाता है, इसका उदाहरण कुमारडूंगी प्रखंड की खुशबू हेस्सा आपके सामने हैं। उक्त बातें मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कुमारडूंगी प्रखंड के हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब छोटा रायकमन द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता को शुभारंभ करते हुए कहा।
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे शारीरिक और मानसिक मजबूती रहती है। आप जीवन में जितना पैसा कमा लें स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आपका आधा जीवन दवा और इलाज में ही खत्म हो जाएगा। लेकिन आप अगर जीवन के शुरुआती दिन से ही खेल को अपना हिस्सा बनाएं तो आपका शरीर उम्र बढ़ने के बाद भी फिट रहता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ खेल मनोरंजन ही नहीं अब आगे बढ़ने का जरिया भी बन चुका है। कुमारडूंगी प्रखंड की ही खुशबू हेस्सा का चयन भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम में हुआ है। यह प्रखंड के लिए गर्व की बात है। हम खिलाड़ियों को अपना खेल का स्तर ऊंचा करना चाहिए। जिससे हम राज्य और देश का प्रतिनिधि कर सके। साथ ही हेमंत सोरेन की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल , दौड़, तीरंदाजी समेत अन्य शामिल है। युवा को अधिक से अधिक खेल में भाग लेना चाहिए। हमारे ग्रामीण क्षेत्र के ही खिलाड़ी बिना साजो सामान के आगे बढ़ सकते हैं, जबकि बड़े-बड़े शहरों में लाखों रुपया खेल का सामान में ही खिलाड़ियों के द्वारा खर्च किया जाता है। खासकर पश्चिम सिंहभूम के युवा शारीरिक रूप से काफी मजबूत होते हैं, सिर्फ हमें अपने खेल पर ध्यान लगाकर आगे बढ़ने की जरूरत है। यह टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने का एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार कर रहा है। लगातार 18 साल प्रतियोगिता आयोजित करना बड़ी बात है। प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों से भी आग्रह है कि वह अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करें । जिससे दूसरे खिलाड़ी आप लोगों से प्रेरणा ले और दर्शक जो देखने आते हैं उन्हें खूब आनंद आए।