Chaibasa:- विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने ज़िले के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की शुरुआत मंत्री जोबा माँझी से शुरुआत की गई. आदिवासी संस्कृति के बारे में मंत्री जोबा ने कहा कि युवाओं में अपने संस्कृति के प्रति अलक जगाने के लिए यह प्रयास काफ़ी अच्छा प्रतीत होता है और मैं खुद इसका गवाह बनना चाहूँगी. फिर आयोजन समिति के सदस्य विधायक सुखराम उराँव से मिले. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए यह बहुत बड़ा प्रयास है, की सभी आदिवासी समुदाय के लोग एक जगह एकट्ठा होंगे और आदिवासी होने के नाते हम समारोह के हिस्सा जरूर बनेंगे. फिर विधायक दशरथ गहराई से मिले, उन्होंने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की इस आयोजन में मैं शामिल हो पाऊँगा. अंतिम में सांसद गीता कोड़ा से प्रतिनिधियों ने बात की, इस सामूहिक आयोजन में शामिल होने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा की आपलोग बहुत अच्छा प्रयास किए हैं, हम भी इस अभियान और समारोह में आपके साथ हैं. आज के अभियान में मुकेश बिरुवा, रमेश जेराई, रवि बिरुली, रेयांस समड, सनातन पिंगुवा, डॉक्टर बबलू सुंडी, अनिल लकड़ा, लालू कुजुर, सुशील संवैया आदि शामिल रहे.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.