Chaibasa:- स्वच्छता के तरफ कदम बढ़ाते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन ने मुर्गाबेड़ा स्थित मुर्गा महादेव मंदिर में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाई गई. इस अभियान में कुल 60 से अधिक लोगो ने भाग लिया. सावन में आ रहे दर्शनार्थियों को साफ एवं स्वछ वातावरण मिले इसे लेकर बेहतर तरीके से पूरे मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ किया गया. यह देख आसपास के लोगो ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया.
इस अभियान में अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू, टाटा स्टील ने मुख्य रूप से इस अभियान में भाग लिया साथ ही अनिल उरांव, हेड सीएसआर,टाटा स्टील फाउंडेशन, तुलसी दास गनवीर, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, प्रियब्रथ मिश्रा, सीनियर मैनेजर सर्वे, निशिकांत सिंह, सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन, सुभजित सेन, सीनियर मैनेजर पर्चेज, रवि रंजन,मैनेजर टाउन मेंटेनेंस, गौरव चौलिया, मैनेजर सिविल एवं अन्य अधिकारी इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोगो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छता के प्रति विचार उत्पन्न करना था. यह उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील फाउंडेशन स्वच्छता को ध्यान में रखते इस तरह का अभियान निरंतर चलाती रहती है .