Chaibasa:- ग्राम स्वराज मंच एकल अभियान के आचार्यों ने आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. एकल अभियान के रांची भाग सिंहभूम अंचल के टोन्टो और झींकपानी संघ के आचार्यों ने आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर में आज जोड़ापोखर, झींकपानी क्षेत्र में आचार्य/आचार्यों ने तिरंगा झंडा को लहराते हुए देश भक्ति गीत एवं नारे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई.
ग्राम स्वराज मंच के प्रमुख दीपक ने आचार्यों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर झंडा फहराने को प्रेरित करेंगे. टोन्टो प्रखंड के संच प्रमुख श्री मनीष जी ने आचार्यों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त के दिन एकल विद्यालय के पूरे 30 गांव में ग्रामीणों के साथ झंडा फहराने को कहा. इस कार्यक्रम में उपस्थित सिंहभूम अंचल के ग्राम स्वराज मंच के प्रमुख दीपक प्रधान, संच प्रमुख मनीष, मोरन सिंह, संच व्यास सुमाति, श्रेष्ठ आचार्य लक्ष्मी खंडाईत, चांदमुनी गोप, सुनिता मुंडा, सावित्री गोप , सुपरना भंज एवं अन्य आचार्य गण उपस्थिति थे.