Gua:- चक्रवाती तूफान की वजह से लौहांचल में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण बड़ाजामदा शहर के निचले क्षेत्र में बाढ़ जैसा नजारा हो गया है। बड़ाजामदा स्थित भठ्ठीसाई से पंड्राशाली, नयागांव, कंतोड़िया, दिरीबुरु आदि गांव जाने वाला एक मात्र मार्ग पानी में डूब गया है।
इस मार्ग पर स्थित रेलवे का अंडर पास जिससे ग्रामीण आना-जाना करते हैं व इसी से होकर विभिन्न खदानों की लौह अयस्क को भारी वाहनों पर लादकर बड़ाजामदा रेलवे साईडिंग ले जाया जाता है। वह पानी में डूब गया है। इस कारण इस मार्ग पर आवागमन व लौह अयस्क की ढुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। इस अंडर पास में लगभग 5-6 फीट ऊंचा पानी भरा हुआ है। इससे रेलवे के इस पुल के क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है। इस रेलवे पुल से होकर ही गुवा, बड़बिल, बड़ाजामदा से लेकर चाईबासा व जमशेदपुर तक तमाम यात्री ट्रेनें व मालगाड़ी चलती है। दूसरी तरफ बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान व स्कूल एरिया के घरों में भी बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।
हालांकि बरसात से पूर्व जिप सदस्य देवकी कुमारी, उद्योगपति संजय सारडा व स्थानीय जनता के सहयोग से जेसीबी मशीन के सहारे मुख्य नाले की सफाई व चौड़ीकरण का कार्य किया गया था। इस वजह से लोगों को भारी राहत अब तक मिली है।अन्यथा इतना बारिश में बड़ाजामदा में बाढ़ आ जाता। इसके अलावा सारंडा के छोटानागरा में दर्जनों लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया है सभी क्षेत्र जलमग्न है।