Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला योगा एसोसिएशन के तत्वाधान एवं एसआर रुंगटा समूह के सहयोग से स्थानीय पिलाई हॉल चाईबासा के सभागार में दशम जिला स्तरीय ओपन योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर आईपीएस एवं जुझार मांझी सिविल सर्जन सदर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावक, प्रतिभागीयों, शिक्षकों प्रेस के सदस्यों का एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम आशुतोष शेखर ने अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप अपना सर्वोत्तम योगदान देते हैं लेकिन पुरस्कार तीन सर्वोत्तम प्रतिभागियों को ही मिलता है. इससे आपको हतोत्साहित नहीं होना है. बल्कि अतिरिक्त परिश्रम कर अगले चरण की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी इस आयोजन के लिए प्रशंसा की.
विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन जुझार मांझी द्वारा अपने संबोधन में योगा एसोसिएशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए. इससे छात्र छात्राओं का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. उनका जीवन अनुशासन पूर्ण तथा तनाव रहित भी रहता हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप पसारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य जिले में योग के प्रति आमजन को जागरूक करना है. उन्होंने कार्यक्रम के प्रायोजक एसआर रूंगटा ग्रुप को भी साधुवाद देते हुए कहा कि उनका सहयोग हमेशा मुक्तहस्त से मिलता आया है.
इस प्रतियोगिता में जिले भर से सभी ग्रुपों में कुल 192 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया. इसका प्रमाण जिला मुख्यालय के बाहर चक्रधरपुर मनोहरपुर झींकपानी जगन्नाथपुर, मंझारी तांतनगर जैसी जगहों से भी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
समाचार लिखे जाने तक बालिका ग्रुप ए वर्ग से प्रथम स्थान पर ट्विंकल कुमारी संजय जेवियर्स बालिका विद्यालय, द्वितीय सुजाता महतो, आरटीसी पब्लिक स्कूल मनोहरपुर, तृतीय स्थान पर अनुप्रिया स्कूल संत जेवियर स्कूल, चतुर्थ मयूरी, डीएवी पब्लिक स्कूल, पंचम रिषिका दोदराजका, डीएवी पब्लिक स्कूल और छठा स्थान शिवांगी सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल तथा बालक वर्ग ए में प्रथम कनिष्क सोनकर, विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल, द्वितीय उत्तम तिवारी एसपीजी मिशन मध्य विद्यालय, तृतीय समीर बीरूवा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतुर्थ अरित्रा दास डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा, पंचम गोपेश्वर शंकर, शिशु विद्या मंदिर चाइबासा और मुकुल गोप, पी जे शिशु विद्या मंदिर तथा छठे स्थान पर नैतिक विनोद पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा साथ ही बालक ग्रुप बी बालक में प्रथम स्थान पर आकाश प्रमाणिक, संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा दितीय देवेश प्रजापति संत जेवियर स्कूल चाईबासा, तृतीय रामचंद्र बोईपाई, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाइबासा चतुर्थ अनीश हेंब्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा, पंचम अनिक रॉय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा, छठे स्थान पर ब्रजमोहन पूर्ति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा,
बालिका वर्ग ग्रुप बी से प्रथम स्थान पर दीप्शा मंडल डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, द्वितीय अदिति सोनकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तृतीय अनु बानरा, संत जेवियर्स बालिका विद्यालय चाईबासा चतुर्थ स्थान पर करिश्मा कुमारी आरटीसी पब्लिक स्कूल मनोहरपुर, पंचम पूजा टोप्पो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तथा छठे स्थान पर संगीता सोय आरटीसी पब्लिक स्कूल मनोहरपुर ने स्थान हासिल किया है. समाचार लिखे जाने तक बाकी वर्गों की प्रतियोगिता जारी है.
प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को अनन्य मित्तल, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जाना है.
कार्यकम के सफल संचालन में निर्णायक मंडली के सदस्य सुमित विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, सोम नायक, संजय चिरानिया, चंदन कुमार शीट, मधुसूदन पाल, पूजा कुमारी, काजमां रुवाब, रश्मि सिंकु तथा सदस्य विजय प्रताप, जहांगीर आलम, दीपक प्रसाद, मासूमा परवीन, अजय मेहता, अरुण विश्वकर्मा निलेश कुमार सिद्धार्थ प्रसाद गौरव प्रसाद, इरशाद अली और विकास दोदराजका आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।
।