Chaibasa:- छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, टाटा स्टील फाउंडेशन ने रविवार को देवझर में धबलेश्वर हाई स्कूल को भवन समर्पित किया. इस भवन में 2200 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस भवन में 3 बड़ी कक्षाएं हैं जो छात्रों को बिना किसी रुकावट के उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी. प्रत्येक कक्षा में 60 छात्रों के बैठने की क्षमता है.
यहां यह ध्यान दिया जा सकता है कि टाटा स्टील गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्थायी आजीविका के अवसर, कृषि विकास के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण, बाजार से जुड़ाव, युवा कौशल विकास, स्वदेशी समुदायों की जातीयता और संस्कृति के संरक्षण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है.
मिनाक्षी महंता, माननीय विधायक, चंपुआ ने मुख्य अतिथि के रूप में अतुल कुमार भटनागर, महाप्रबंधक (ओएमक्यू) के साथ शिरीष शेखर, चीफ नोवामुंडी, टाटा स्टील, अनिल उरांव, हेड सीएसआर, टाटा स्टील फाउंडेशन, अजीत चौधरी, हेड मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन, टाटा स्टील फाउंडेशन, तुलसीदास गणवीर, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, स्मिता भट्टाचार्जी, प्रिंसिपल, धबलेश्वर हाई स्कूल, देवझर तथा धाबलेश्वर हाई स्कूल पूर्व छात्र समिति के सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में किया.