Chaibasa :- जिला समाहरणालय अवस्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. बैठक में अर्जुन मुंडा के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के साथ अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे. जिले के किसी भी विधानसभा के विधायक बैठक में उपस्थित नही हुए. हालांकि सांसद गीता कोड़ा ने अपने प्रतिनिधि को भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद आज दिशा की बैठक आयोजित की जा रही है. यह बैठक जिले के विकास को लेकर काफी महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक के माध्यम से ही जिले में होने वाले विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की जाती है. कोरोना काल की वजह से विगत कई वर्षों में बैठकर नहीं हो पाई, पिछले वर्षों में परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण रही. बावजूद इसके चुनौतियों का सामना करते हुए हमने कई काम किए. अब अन्य बचे हुए कामों को मुकाम तक पहुंचाना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि हमने परिस्थितियों के अनुरूप बहुत काम किया मगर अब भी बहुत सारे काम बाकी है यह हमें पूरा करना है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जो इस कालखंड में काम करता है. वह आने वाले कालखंड के लिए रास्ता बनाता है. अनुश्रवण समिति की जो बैठक होती है. वह यह दर्शाता है कि हमारा देश एक है पर हमारे देश के लोग एक हैं.