Chaibasa :- आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि की बैठक हरिगुटू स्थित महासभा कला एवं संस्कृति भवन में केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. बब्लु सुंडी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न किया गया. बैठक में पूरे राज्य में विभिन्न विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण-पत्र हेतु भरे जा रहे आवेदन प्रपत्र के संबंध में चर्चा किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक षड़यंत्र के तहत जनजातीय छात्रों को धर्म के कॉलम में हिन्दु धर्म भरवाया जा रहा है. जिसको लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से कड़ी आपत्ति जतायी गयी. पूरे राज्य में नियुक्त शिक्षकों को जानकारी है कि झारखण्ड में आदिवासियों की आबादी सबसे ज्यादा है, जिसमें सरना धर्मावलंबी के लोग हैं. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने बतायी है कि इसके बावजूद शिक्षकों के द्वारा ऐसा गलती करना या षड़यंत्र रचाने से आदिवासी समुदाय में काफी आक्रोश है. समाज के लोगों द्वारा इसको लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जतायी जा रही है.
जिस पर सुधार हेतु राज्य सरकार एवं विभाग के अधिकारियों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. इस पर उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में विभिन्न सामाजिक संगठन के तत्वधान में आंदोलन के लिए आदिवासी समाज बाध्य होंगी.
इसके अलावे सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा किया गया. साथ ही आगामी आठ सितम्बर को गुआ गोलीकांड के शहीदों को बाईक रैली के माध्यम से जाकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से श्रद्धांजलि देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
इसके ठीक दूसरे तरफ आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में प्राकृतिक आस्था स्थलों के सम्मान एवं प्रकृति के संरक्षण के हितों के लिए ट्राईबल एजी लिमिटेड के सौजन्य से महासभा कैम्पस हरिगुटू चाईबासा में ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया गया. पौधा प्राप्त करनेवाले सभी ग्रामीणों को आदिवासी “हो” भाषा में युवा महासभा की ओर से शपथ दिलाया गया.
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष-सह-सलाहकार श्री भूषण पाट पिंगुवा, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, संगठन सचिव सुशील सवैंया, सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार हेम्ब्रम, धर्म सचिव सोमा जेराई, दियुरी सदस्य नीतिन जामुदा, आमंत्रित सदस्य प्रदान बानसिंह, अंजु सामड, प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बिरूली, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शंकर सिधु, सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा,ट्राईबल एजी लिमिटेड के डायरेक्टर-सह- सीईओ खेलाराम मुर्मू, फील्ड ऑफिसर जोलो मुर्मू, जसई सोरेन, कॉ फाउंडर सोमय सोरेन, मनोज मेलगंडी, अशीष तिरिया,महासभा संयुक्त सचिव बामिया बारी, ब्रजमोहन देवगम, कमल पुरती, रामचंद्र जेराई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.