Chakradharpur :- झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह को जला कर मौत के घाट उतारने के बाद राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हृदयविदारक घटना के बाद राज्य के कई जगहों पर विश्व हिन्दू परिषद, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों आदि के द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में चक्रधरपुर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने पवन चौक में अंकिता के हत्या आरोपी शाहरूख का पुतला जलाया और जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
पुतला दहन के पूर्व सैंकड़ों लोग स्थानीय कुंभा टोली स्थित हनुमान मंदिर में जमा होकर अंकिता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं संग महिलाओं ने हाथ में भगवा झंडा एवं अंकिता के हत्यारे के फांसी दो के नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए पुराना रांची रोड, बाटा रोड होते हुए पवन चौक पर इकट्ठा होकर अंकिता के हत्यारे शाहरुख का पुतला दहन किया. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग करते हुए हेमंत सरकार के विरुद्ध भी जमकर नारेबाज़ी की.