Gua :- कारो नदी कुसुम घाट में फैली गंदगी से श्राद्ध कार्य के लिए आए लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे लोगों में काफ़ी नाराजगी बनी हुई है. गुआ कारो नदी कुसुम घाट जहां नित्य प्रतिदिन लोग स्नान आदि करने के साथ कई सारे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता आया है. गुआ में मूर्ति विसर्जन भी इसी घाट पर होता है. इसके वावजूद कई लोग इस घाट पर शौच कर घाट को पूरी तरह से गंदगी से भरने का काम करते आ रहें हैं. जिसको लेकर सोमवार को श्राद्ध कार्य में योगदान करने जुटे लोग दुर्गंध से काफ़ी परेशान होते नजर आए.
जिसको देखते हुए समाजसेवी संजीत दास ने कुसुम घाट की सफाई कराई. संजीत दास का कहना है गुआ वन विभाग के पूर्व वन पदाधिकारी गणेशलाल भगत ने नदी में वाहनों की धुलाई व शौच पर प्रतिबंध लगा रखी थी. पिछले वर्षों में सेल माइंस द्वारा शौच के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है. बावजूद इसके लोग गंदगी फैलाने का काम कर रहें हैं. इस पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.