Hatgamhariya :- हाटगम्हरिया प्रखंड में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मझगांव विधायक निरल पूर्ति की अध्यक्षता में बैठक की गई. प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं बैंक मैनेजर कल्याण पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी वन विभाग, पेंशन से संबंधित पदाधिकारी अन्य कर्मी बैठक में उपस्थित रहे.
बैठक में विधायक ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कोई भी लापरवाही ना करें. जैसे कि प्रत्येक पंचायत पर तलाब एवं कुआं आम बगवानी, विधवा सम्मान पेंशन, एकल पेंशन, मेड़बंदी और अन्य महत्वकांक्षी योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया. लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
साथ ही साथ उन्होंने सभी बैंक मैनेजरों को कहा कि कस्टमर को परेशान ना किया जाए, ग्रामीण दूर दर्ज से बैंक में आते हैं और बिना काम हुए ही वे वापस चले जाते हैं. इससे संबंधित कई बार शिकायत मिलती है. बैंक कर्मचारी इसका विशेष ध्यान दें ताकि ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आसानी से उनका काम हो जाए.
जिला परिषद प्रमिला पिगुवा ने कहा कि योजनाओं को सही तरीके से सभी जनता को लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले इस पर कर्मियों को ध्यान देते हुए काम करना होगा तभी सफलता मिलेगी.
बैठक में उपस्थित पंचायत मुखिया, पंचायत समिति, प्रखंड प्रमुख नितिम गागराई, 20 सूत्री अध्यक्ष बलवंत गोप, उपप्रमुख राजेश सिंकु, जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, मुखिया जयप्रकाश लागुरी, रानी मेलगंडीं, लक्ष्मी सामड, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.