Saraikela :- जिले के गम्हरिया स्थित के आदर्श नगर से एटीएम चोर रश्मि रंजन बेज जो ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिला अंतर्गत गिरीगोला का रहने वाला है, उसे गम्हरिया पुलिस के सहयोग से दो स्थनीय लड़कों ने तकनीक और सूझबूझ से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ दिनों पहले गया में पिंडदान करने गए एक परिवार की महिला कल्पना देवी को सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना से फोन आया की आपके एटीएम के द्वारा गम्हरिया में पैसे की निकासी की गई है. जिसकी खबर मिलते ही परिवार के पुत्र कुंदन तिवारी ने अपने मित्रों की मदद से उसने पूरे मामले को जानना चाहा तो बात सामनेआई कि एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ है. जिसकी शिकायत गम्हरिया थाने में की गई है जहां गम्हरिया थाना के द्वारा पाया गया कि एटीएम में मोबाइल छूट गया था. जब पुलिस के द्वारा एटीएम से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो देखा गया कि चोर के द्वारा एटीएम से पैसे की निकासी की गई. एटीएम का नंबर जांच किया गया तो वह एटीएम कल्पना देवी का निकला जो कि पिंडदान करने के लिए गया गयी थी. पिंडदान कर वापस आने के बाद लगातार कल्पना देवी के पुत्र कुंदन तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक योजना बनाई उसने अपने एटीएम को ब्लॉक नहीं करवाया.
बल्कि एटीएम स्वैप करने पर आने वाले मैसेज के आधार पर चोर के लोकेशन का पता लगाने लगा. वही शुक्रवार की शाम जब चोर एटीएम में पैसे चुराने गया. तो पहले से घात लगाए कुंदन तिवारी एवं उसके तमाम साथियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले किया जहां चोर के पास से चोरी के 50 ATM कार्ड बरामद किए.