Hatgamhariya:- हाटगम्हरिया प्रखंड के जिला पारिषद विप्पणी भवन में निःशुल्क कोचिंग सेंटर जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने फीता काट कर उद्धघाटन किया. इस दौरान सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे.
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिला परिषद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का संस्थान को लाने का पहल बुद्धिजीवीयों ने बहुत ही अच्छे काम किये हैं. शिक्षा से जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा का जिला परिषद भवन के आसपास झाड़ियों को साफ किया जाएगा और शौचालय निर्माण भी किया जाएगा ताकि छात्राओं को परेशानी ना हो. फंड के अभाव से लेट हो रही है. फंड आते ही दुरुस्त कि जाएगी. लाभार्थी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा लेने के लिए अपील की गई है ताकि अपना भविष्य को सफल बनाएं. साथ ही डॉक्टर अंबेडकर से संबंधित कई विस्तृत जानकारी दी. गरीब परिवार से संबंध रखने वाले छात्र छात्राओं काफी लाभ मिलेगी.
प्रकाश पुंज के निदेशक प्रकाश लागुरी ने कहा कि आज से डेमो क्लास शुभारंभ किया गया है. प्रकाश पुंज के निदेशक प्रकाश लागुरी समाज सेवा से भी जुड़े हुए व्यक्ति हैं कोरोना काल में भी बहुत से लोगों को सेवा किया है. हाटगम्हरिया प्रखंड में निशुल्क प्रतियोगिता संस्थान संचालन करने का संकल्प लिया है. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात कही.
उद्घाटन समारोह में पंचायती राज के मुखिया कृष्णा गागराई, उप मुखिया रविंद्र लागुरी, मुखिया सुशीला लागुरी, निदेशक प्रकाश लागुरी, जीवनी सिंकु उपस्थित हुए.