Saraikela :- सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर में चल रहे माता मनसा पूजा कार्यक्रम के दूसरे दिन ओड़िशा के बालेश्वर की नाट्य मंडली मां विशालाखी गणनाट्य द्वारा सामाजिक ओड़िया नाटक मझी दरियारे माझी…नामक नाटक का रंगारंग भावपूर्ण मंचन किया गया. सामाजिक व्यवस्था पर आधारित नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया व रुलाया. अपने बेहतर अभिनय से सभी कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी.
नाटक मंचन के दौरान कलाकारो ने वर्त्तमान सामाजिक पहलु पर आधारित जीवन व्यवस्था को जीवंत रुप देने का काम किया. नाटक से पूर्व कलाकारो ने मेलोडी कार्यक्रम के तहत नृत्य संगीत पेश कर सबका मन मोल लिया. इससे पूर्व ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आदित्यपुर आसंगी के झामुमो नेता परमेश्वर प्रधान ने फीता काटकर किया. संबोधित करते हुए परमेश्वर प्रधान ने कहा ओड़िया भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण में ओड़िया नाटक का मंचन कारगर साबित होगा. उन्होंने ओड़िया भाषा संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी लोगो को आगे बढ़ते हुए एकजुट होने की अपील की. नाट्य कला को आगे ले जाने के लिए कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होने कहा इसके संरक्षण के लिए स्थानीय कलाकारो को हरसंभव सहयोग किया जाएगा. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल प्रधान, सचिव राजेंद्र प्रधान, कोषाध्यक्ष यशवंत प्रधान, राजीव प्रधान, जितेन प्रधान, विष्णु प्रधान, पंचु प्रधान, देवीदत्त प्रधान, शेखर प्रधान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।