Chaibasa :- रोटरी क्लब चाईबासा का ऑफिशियल DG विजिट स्थानीय सनशाइन होटल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मंडल राज्यपाल संजीव ठाकुर का आगमन चाईबासा में दिन में ही हो गया था. आने के पश्चात उन्होंने चाईबासा में रोटरी क्लब द्वारा की जा रही कार्यों एवं सेवा योजना का भ्रमण एवं निरीक्षण किया.
इस क्रम में उन्होंने सहेली सेंटर का निरीक्षण किया, जहां सिलाई सीख रही महिलाओं से भी उनका परिचय कराया गया. सिलाई सीख रही सहेली सेंटर की महिलाओं ने जीविकोपार्जन से संबंधित इस सेवा कार्य के लिए रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया. मंडल राज्यपाल का अगला निरीक्षण स्थानीय रेलवे स्टेशन में कराया जा रहा निर्माण कार्य था. रोटरी क्लब पब्लिक इमेज के तहत कराए जा रहे निर्माण कि उन्होंने प्रशंसा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी बाजार स्थित प्याऊ एवं आईबीपी पैट्रोल पंप के समीप रोटरी वाटिका का भी निरीक्षण किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीजे संजीव ठाकुर ने क्लब के वर्तमान एवं आगामी अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ बैठक की. जिसमें क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उनकी पत्राचार के बारे में जानकारी ली साथ ही क्लब के सदस्यों के साथ एक औपचारिक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सदस्यों से रोटरी के उद्देश्य पर चर्चा की. कार्यक्रम में उनके साथ सह मंडल राज्यपाल अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे.
यह चाईबासा रोटरी क्लब के लिए गौरव की बात रही कि इस वर्ष सह मंडल राज्यपाल चाईबासा क्लब के ही सदस्य हैं.
संध्या आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच संचालन रोटेरियन वीणा मुद्रा ने किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही क्लब के द्वारा किए जा रहे दीर्घकालीन परिवर्तन से जुड़े सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया.
इस अवसर पर स्वर्गीय मनु गुप्ता की स्मृति में रोटरी मेरिटोरियस स्टूडेंट स्कॉलरशिप अवार्ड दिया गया. सत्र में अब तक के किए गए कार्यों की विवरणी सचिव सौरव प्रसाद ने प्रस्तुत की. कार्यक्रम में सह मंडल राज्यपाल अनिल शर्मा ने भी अपने विचार रखे और रोटरी के उद्देश्य पर चर्चा की. कार्यक्रम में अतिथियों का संक्षिप्त परिचय विक्रम खिरवाल एवं अंजू राठौर ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रोटरी क्लब चाईबासा के सदस्य रोटरेक्ट क्लब चाईबासा के सदस्य शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन हिना ठक्कर ने प्रस्तुत किया.