Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंत्री बादल पत्रलेख कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार-सह-20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और जोबा मांझी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री की संयुक्त अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, विधायक चाईबासा विधानसभा क्षेत्र दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, सभी सदस्य 20 सूत्री समिति, पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष सिन्हा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी की उपस्थित रहे.
पूर्व में संम्पन्न जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की कार्यवाही का विभिन्न विभागों से प्राप्त कंडिकावार बिंदुओं पर क्रमवार परिचर्चा किया गया. जो विभाग का कार्य अभी तक अपूर्ण है संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निश्चित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही साथ कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग-सह-20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री श्री बादल के द्वारा सख्त रूप से पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कोई भी योजना पूर्ण करने के उपरांत ग्राम सभा/ आम सभा का आयोजन करा कर योजना के सत्यापन के उपरांत ही संबंधित एजेंसी को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देते हुए अंतिम भुगतान किया जाए.
बैठक मे सभी माननीय सदस्य 20 सूत्री समिति का स्वागत किया गया और उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी से उन्हें अवगत कराया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनियमितता की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी. जिस पर उपायुक्त को संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा वनग्राम को रेवेन्यू विलेज में परिवर्तित करने के सुझाव पर भी चर्चा किया गया. साथ ही साथ बालू उठाव में आ रही समस्याओं के निदान को लेकर खनन टास्ट फोर्स की बैठक में निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया.
श्री बादल के द्वारा 100 यूनिट मुफ्त बिजली, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के कार्य प्रगति के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया गया. उन्हें निर्देशित किया गया कि योजना का लाभ अहर्ताधारी लाभुकों को शत प्रतिशत दिया जाए. उन्होंने सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के बारे में भी निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजित शिविरों में लाभुकों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए.
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग- सह-20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री श्री बादल के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित महीने के 15 और 25 को चावल वितरण दिवस के आयोजन के संबंध में प्रशंसा करते हुए जिले के उपायुक्त सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों का प्रशंसा किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य का पहला जिला पश्चिम सिंहभूम है. जहां पर चावल वितरण दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इसी के तर्ज पर राज्य के अन्य जिलों में भी इस मॉड्यूल को अपनाते हुए चावल वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पास चावल वितरण दिवस के सफल आयोजन के प्रतिक्रिया आमजनमानस से लगातार प्राप्त हो रही है, जो बेहद सराहना की बात है.
बैठक के उपरांत किए गए परिसंपत्ति वितरण का विवरण
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 01 लाभुक के बीच आम बागवानी हेतु स्वीकृति पत्र का वितरण, प्री एंड पोस्ट मैट्रिक के तहत 01 लाभुक के बीच छात्रवृत्ति का वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 01 लाभुक के बीच ऋण का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 01 लाभुक के बीच सहायता राशि का वितरण, 01 लाभुक के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण, 01 लाभुक के बीच साड़ी धोती लूंगी का वितरण, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 01 लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 01 लाभुक के बीच ऋण वितरण, फूलों-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 01 लाभुक के बीच सहायता राशि का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 01 लाभुक के बीच बत्तख चूजे का वितरण किया गया.