Saraikela :- झारखंड के चार नगर निकायों में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स दर को कम कर होल्डिंग टैक्स पर स्टे लगाए जाने की बात सरासर झूठी और अफवाह भरी है. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर महज सगुफ़ा छोड़ा गया है. जिस पर जनता को ध्यान देने की जरूरत है. ये बातें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आदित्यपुर एमआईजी काली पूजा पंडाल पहुंचने पर कहीं.
विधायक सरयू राय बुधवार दोपहर एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा पंडाल पहुंचे. जहां इन्होंने मां काली की पूजा अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर विधायक ने विगत दिनों आदित्यपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी मामले को स्टे लगाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अफवाह करार दिया. सरयू राय ने कहा कि मंत्री द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए वोट बटोरने के उद्देश्य से यह बयान दिया गया हैं. जिसकी पड़ताल जनता को करनी चाहिए. विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य के चार नगर निकाय जिनकी चर्चा मंत्री द्वारा की गई है. वहां आज भी बढ़े हुए दर से ही होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. ऐसे मंत्री दिग्भ्रमित बयान दे रहे हैं.
नगर निगम चुनाव में रहूंगा सक्रिय, नगर विकास नीतियों से नहीं हो सका आज तक विकास
विधायक सरयू राय ने आगामी नगर निगम चुनाव के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस चुनाव में भरपूर सक्रिय रहेंगे. चुनाव मे वे किसी का समर्थन नहीं करेंगे. लेकिन शहर-मोहल्ले के चुनाव में ऐसे प्रतिनिधि चुनकर आए जो क्षेत्र का विकास करें. इन्होंने कहा कि इस चुनाव से सरकार को कोई फायदा या नुकसान नहीं होने वाला. लेकिन यह निकाय का चुनाव है, जिसमें गली मोहल्लों का विकास होगा लिहाजा स्वच्छ छवि के लोगों का चुना जाना महत्वपूर्ण है. विधायक ने नगर विकास विभाग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विगत 20 सालों में नगर विकास विभाग द्वारा ऐसा भी विकास नहीं किया गया जिसे स्वस्थ विकास कहा जाए. सरयू राय ने आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में होने वाले चुनाव पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में चुनाव के प्रति लोगों को अभी से सजग होना होगा. ताकि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस हो सके. पूजा पंडाल में दर्शन के दौरान सरयू राय के साथ काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह समेत अन्य कमेटी मेंबर भी मौजूद रहे.