Saraikela :- झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 7 शिव काली मंदिर परिसर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां इन्होंने विधायक सरयू राय के बयानों पर तीखा प्रहार किया.
आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 स्थित शिव काली मंदिर परिसर में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान विगत दिनों आदित्यपुर आगमन मौके पर एक कार्यक्रम में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स स्टे की बात कही थी, जिस पर पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय द्वारा तंज कसा गया था. इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हवाओं के विपरीत जाने वाले रॉकेट को आसमान के चांद तक पहुंचने में कई विरोधी हवाओं का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके रॉकेट अपने लक्ष्य को निर्धारित कर चंद्रमा तक पहुंच ही जाता हैं. मंत्री ने कहा कि इनके कार्यों पर कोई क्या सवाल खड़ा कर रहा है या प्रतिक्रिया दे रहा है. इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. ईन्होंने कहा कि जल्द ही तस्वीर साफ होगी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो न्याय, नीति के तहत निर्णय होगा उसे किसी के बहकावे या दबाव में आकर बदला नहीं जा सकता है.
छठ पूजा और भगवान सूर्य से मिलती है जीवन की सीख
छठ पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. हमें अपने जीवन में भगवान भास्कर से सीख लेने की बड़ी प्रेरणा मिलती है. भगवान भास्कर हमारे शरीर से पानी, धरती के जल सभी को आंशिक तौर पर लेते हैं. लेकिन जब देने की बारी होती है तो बरसात के रूप में इतना बरसते हैं कि चारों ओर हरियाली आ जाती है. ठीक उसी प्रकार सभी मनुष्य यहां तक की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को को भी भगवान भास्कर के इस कृति से सीख लेनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि, महापर्व छठ पूजा को लेकर लगातार निगम क्षेत्र के वार्डों में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री जैसे मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी, साड़ी, गेहूं का आटा निरंतर वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर सम्मानित अतिथियों में वीरेंद्र यादव, एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, सतीश मिश्रा बिपिन बिहारी, एस डी प्रसाद समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे.