Jagnnathpur :- कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की माँग को चहुँओर विरोध शुरु हो गया है. इस दिशा में आदिवासी अधिकार मंच भी अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर कुड़मी को आदिवासी नहीं बनने दिया जाएगा. उक्त बातें आदिवासी अधिकार मंच के संयोजक लक्ष्मी नारायण गागराई ने कहा.
उन्होंने कहा कि कुड़मी जाति की भाषा व संस्कृति कहीं भी आदिवासी परम्परा से मेल नहीं खाता है. कुड़मी जाति आदिवासी समुदाय से राजनीतिक व सामाजिक हर दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत मजबूत है. कुड़मी जाति के लोग वर्तमान भी आदिवासियों के साथ छुआछुत की भावना रखते हैं. इस लिये कुड़मी जाति को किसी कीमत पर आदिवासी स्वीकार नहीं करेंगे. इसके विरोध में आदिवासी अधिकार मंच आगामी 18 नबंवर शुक्रवार को जगन्नाथपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी.