Chaibasa :- सदर अस्पताल चाईबासा में वर्तमान में गरीब तबके के मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 5 रुपए लिए जाने के मामले को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में श्री गुप्ता ने उल्लेख किया कि सदर अस्पताल चाईबासा में अस्पताल प्रबंधन द्वारा 18 अक्टूबर से ओपीडी एवं आपातकालीन कक्ष में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को निबंधन पर्ची बनवाने हेतु 5 रुपए भुगतान करना अनिवार्य किया गया है.
तब से कई गरीब तबके के मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर सुदूरवर्ती ग्रामीण बहुत क्षेत्रों से इलाज करवाने अस्पताल पहुंचने वाले (पत्ता, दातुन आदि बेचने वाले) एवं दिव्यांगों को पैसे नहीं रहने के कारण बगैर इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है. उन्होंने आयुक्त से मरीजों के लिए निर्धारित किए गए 5 रुपए निबंधन शुल्क को जनहित में रोक लगाए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि विभिन्न दुर्घटनाओं में जख्मी लोगों को आपात स्थिति में अस्पताल लाने के क्रम में भी खुदरा पैसा नहीं रहने के कारण पर्ची बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.