Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव सुगबुगाहट होते ही पार्टी और प्रत्याशियों ने कमर कस ली है, भले ही इस बार दलगत आधार पर चुनाव नहीं हो रहे हैं. लेकिन सभी पार्टियों की पैनी निगाह चुनाव पर है. रविवार देर शाम चुनावी चर्चा समेत अन्य मुद्दों से संबंधित बैठक में शामिल होने सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आदित्यपुर पहुंचे।
गीता कोड़ा , सांसद
जियाडा परिसर में आयोजित बैठक में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव पर हमारी निगाह है और पार्टी चाहती है कि अच्छे प्रत्याशी चुनकर आए. जो क्षेत्र का विकास कर सकें. गीता कोड़ा ने कहा कि वर्तमान नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली से कोइ लाभ लोगों को नही मिला. सभी मुद्दों को देखते हुए तैयारी की जाएगी. वही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पारित होने के मुद्दे पर गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शुरुआती दौर से ही उनके द्वारा सरकार को सुझाव दिया जा रहा है कि 1932 कि स्थानीय नीति आधी- अधूरी है, जिसे पुनः संशोधित करना आवश्यक है. गीता कोड़ा ने फिर से 1964 अंतिम सर्वे सेटेलमेंट को ही आधार बनाने की बात कही. वही मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का यह विरोधी नहीं है. लेकिन कोल्हान के लोग इस नीति से दरबदर भटकेंगे और आने वाली पीढ़ी प्रभावित होगी. मधु कोड़ा ने पुनः मांग की है कि 1964 सर्वे को भी समाहित किया जाए. मौके पर आगामी निकाय चुनाव के संभावित प्रत्याशी भी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, मोनू झा , नगर अध्यक्ष रानी कालूण्डिया, अंबुज कुमार, दिवाकर झा आदि मौजूद रहे।