Saraikela : सरायकेला के टाउन हॉल में सोमवार को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला विस क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा लाभार्थियों को उनका लाभ उठाने को कहा। मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी वर्ष 2014 में अपने पहले कैबिनेट मीटिंग में ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे देश के 80 करोड़ लोगो की जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए गरीब कल्याण योजना बनाई। केंद्र सरकार गरीबो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा मोदी सरकार गरीबो को मोदी सरकार 1 रुपये किलो चावल,1 रुपये किलो गेहूं,पक्का आवास,घर घर शौचालय,महिलाओं को गैस समेत अन्य योजनाओ का लाभ देने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन उदय सिंहदेव ने किया मौके पर बड़कुंवर गागराई,अशोक षाडंगी,संजय पांडे,विजय महतो,गणेश माहली,रमेश हांसदा,जेबी तुबिद,मिनाक्षी पट्टनायक, मनोज चौधरी, चामी मुर्मू उपस्थित थे।