Adityapur: आदित्यपुर स्थित एनआईटी संस्थान के अनुकंपा आश्रितों ने संस्थान के मुख्य गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की बुधवार से शुरूवात की हैं.
20 साल से लड़ रहे हैं लड़ाई संस्थान के 52 अनुकंपा आश्रित बीते 20 वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आश्रितों ने बताया कि संस्थान में पदों पर बहाली की जा रही है, लेकिन अनुकंपा आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है। प्रदर्शकारियों ने बताया कि 2001 के बाद से अबतक अनुकंपा से बहाली नहीं हो रही है। समिति के आंदोलन को संस्थान द्वारा अनदेखी की जा रही है. जिसका नतीजा 20 वर्षों से अनुकंपा आश्रित भुगत रहे है।
आश्रितों से मिले थानेदार
धरना स्थल पर आरआईटी थाना प्रभारी सागरलाल महथा पहुंचे और अनुकंपा आश्रितों से वार्ता की। थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को नाश्ता का पैकेट भी उपलब्ध कराया। वहीं प्रदर्शनकारियों से जल्द एनआईटी प्रबंधन से वार्ता कर धरना समाप्त करने की मांग की हैं.