Chaibasa :- संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने शपथ ली.
संविधान दिवस को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि भारत विविधताओं के बावजूद संगठित है, सुरक्षित है. क्योंकि भारत के संविधान लिंग भेद जातिभेद धर्म भेद संस्कृति भेद सबको सिमटकर एक माला बनाकर देश को संगठित रखने में कामयाबी हासिल किया है. इसको सुरक्षित एवं संरक्षित रखना अधिवक्ताओं का कर्तव्य बनता है. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो ने कहा कि देश का संविधान देश के विभिन्न अंगों के क्रियाकलापों एवं कार्यों को क्रियान्वित करने का कार्य करता है. अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने कहा कि संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को इसे पारित किया, गया वही 26 जनवरी 1950 को इसे सक्रिय रूप से लागू किया गया. इस मौके पर महिला अधिवक्ता किरण बोयपाई ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना को मौखिक रूप से प्रस्तुत कर इसका वर्णन किया. एसोसिएशन के महासचिव आशीष कुमार सिन्हा ने संविधान के सिद्धांतों का पालन करना हमारा दायित्व है. आज के दिन इस प्रण को लेकर हम देश के संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. वही अधिवक्ता बालाजी बारिक, अधिवक्ता डॉ इंद्रो गोप, संत कुमार गुप्ता, महेंद्र दोराईबुरू ने भी अपने विचार प्रकट किए. मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष केसर परवेज, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद, अर्जुन महतो, पवन शर्मा किशोर कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ,विशाल शर्मा, कल्याण जी, विशाल शर्मा, मधुमिता माईती, सरस्वती दास, बसंती देवगम, संगीता शांडिल आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे.