Gamhariya: आजसू की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला सम्मेलन का आयोजन गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को आयोजित किया गया.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल हुए।
रामचंद्र सहिस , प्रधान महासचिव
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सरायकेला जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह “बाबू” ने की इस मौके पर ज़िला समेत प्रखंड कमेटी का भी विस्तार किया गया. जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लाखों मजदूर कार्यरत हैं,जिनमें अधिकांश असंगठित क्षेत्र से आते हैं. जिन्हें उचित हक और अधिकार नहीं मिलता. इन्होंने बताया कि अखिल झारखंड श्रमिक संघ वैसे मजदूरों की आवाज बनेगी जिन्हें अधिकारों से वंचित रखा जाता है. इन्होंने बताया कि श्रमिक संघ मजदूरों को राज्य और केंद्र सरकार योजनाओं से जोड़ने का भी काम करेगीऔऱ जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा. जिससे मजदूर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.
श्रमिक संघ के जिला सम्मेलन का संचालन केंद्रीय सचिव प्रोफ़ेसर रविशंकर मौर्य ने किया, कार्यक्रम में श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू ने नव चयनित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की (प्रधान महासचिव दिल मोहन महतो, उपाध्यक्ष लखींद्र प्रधान, मंटू मंडल संगठन सचिव, पंकज कुमार चुन्नू संगठन सचिव,(कार्तिक दास सचिव,सचिव विकेश पाल,सचिव दिनेश महतो, कोषाध्यक्ष चंदन महतो, मीडिया प्रभारी बलराम महतो,प्रखंड अध्यक्ष सुमन डे,प्रखंड उपाध्यक्ष मानिक डे, धनेश्वर सिंह सरदार, प्रखंड सचिव शुभम सिंह, प्रखंड सचिव अभिजीत दास, जिला एवं गम्हरिया प्रखंड को कमिटी मे दायित्व सौंपा गया। इस सम्मेलन मे केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य,केंद्रीय सचिव सुसेन महतो,जिला अध्यक्ष सचिन महतो, श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह (बाबू),ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंगूर महतो, नवनियुक्त श्रमिक संघ के महासचिव दिल मोहन महतो , पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर सिंह (बग्गा) प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रभाकर महतो, वरिष्ठ नेता करुणा महतो,सूरज सिंह,बप्पी साहू आदि मौजूद रहे।