Sarai kela: जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा सरायकेला जिले के काशी साहू कॉलेज में आगामी 4 दिसंबर को मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन कर्ता के रूप में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन कर्ता के रूप में मौजूद होंगे.
जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में खूंटी के बाद अब सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में मेगा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है सरायकेला जिला में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इस कैंप में देश के टॉप 300 डॉक्टर्स 50 हजार मरीजों की जांच करेंगे. इसकी तैयारी शुरु कर दी गयी है. बीमारी गंभीर हुई तो तत्काल इलाज भी शुरू होगा और निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा. इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था होगी. कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या, त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था होगी. आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उक्त स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहेंगे. शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी जाएंगी. इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरॉफी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्घ रहेंगी.