Chaibasa:- आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा द्वारा सोमवार को कोल्हान प्रमंडल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पुराने रिमांड होम परिसर में किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा और चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.
चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि धुमकुड़िया समिति का यह प्रयास काफी अच्छा है जहां बच्चों को एक अवसर प्रदान करता है. कम संसाधनों में बेहतर मंच देना और बच्चों को प्रतिस्पर्धा के लायक बनाना. यह समाज और धुमकुड़िया समिति की सजगता है कि आने वाली पीढ़ी को प्रतिस्पर्धा के लायक अभी से तैयार कर रही है. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा समाज को शिक्षित विकसित करने में हर संभव सहयोग देने और विवेक निधि से बच्चों के लिए पुस्तकें या अन्य पाठन सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा किए.
चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि प्रतिभागियों से कहा कि आज नौकरी पाने के कई सीढ़ी तय करनी पड़ती है। शिक्षा बहुत जरूरी है. जीवन में समय के साथ निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. सभी के सहयोग से आने वाली पीढ़ी सशक्त होगी. श्री उरांव ने कहा कि बच्चे लाइब्रेरी के लिए आवश्यक पुस्तक की सूची दे, विधायक निधि से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी.
कार्यक्रम में नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, केंद्र गृह मंत्रालय के अधिकारी दिव्यम गर्ग, उरांव समाज कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष राज लकड़ा, विद्युत विभाग के अधिकारी अमित खालको, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी मुख्य रूप से मौजूद रहे. सफल प्रतिभागियों और टीमों को ट्राफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में धुमकुड़िया अध्यक्ष विश्वकर्मा टोप्पो, उप सचिव गामा बरहा, लाला धनवा, कंदरु टोप्पो, संजय तिग्गा, भगवान दास तिर्की, धर्मा तिग्गा, संचु तिर्की, गणेश कुजूर, दुर्गा कच्छप, गंगा लकड़ा, भरत खालको, कृष्णा कच्छप, संजय लकड़ा आदि की अहम भूमिका रही.
प्रतियोगिता में शामिल रही ये टीम
कोल्हान प्रमंडल क्विज प्रतियोगिता में जमशेदपुर, चांडिल, खरसावां, जिलिंगदा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर समेत चाईबासा के सातों उरांव अखाड़ा से पुलहातु, मेरी टोला, बरकंदाज टोला, कुम्हार टोली, तेलेंगाखुरी, नदी पार उरांव टोली, चित्रोटोला की टीम शामिल रहे.