Adityapur: यह सोच नहीं था कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर केबीसी में खेल पाउंगी कि नहीं, लेकिन एक इस साल हर दिन 9 से 11 प्ले ऑल सीजन लगातार खेली। सितंबर में मां (ज्योति सिन्हा) केबीसी के लिए सिलेक्ट हुई। लेकिन फास्टेट फिंगर में वह पिछड़ गयी। लेकिन ठीक दो माह बाद मुझे भी बुलावा आया और मुझे सदी के महानायक के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। ये बातें कौन बनेगा करोड़पति के 86वें एपिशोड में हॉटसीट पर बैठकर लौटी आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी की अंकिता आशी ने कही।
अपनी माँ के साथ अंकिता
अंकिता का एपिसोड आज प्रसारित होगा। अंकिता ने कहा कि वहां काफी कुछ सीखने को मिला। अंकिता के पिता अनुप कुमार जमशेदपुर शहर के जानेमाने आर्किटेक्ट है। अंकिता इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग की है। वहीं आगे पीजी करेगी। अमिताभ बच्चन के बारे में बताते हुए अंकिता ने कहा कि वे जैसे ऑन स्क्रीन है वैसे ही ऑफ स्क्रीन भी। जब सदी के महानायक कहते है कि आईए खेलते है कौन बनेगा करोड़पति तो उस वक्त रोंगटे खड़े हो जाते है। शो के वक्त वे ऐसा महसूस कराते है कि प्रतिभागी के नर्वसनेस दुर हो जाता है। अमिताभ बच्चन काफी विनम्र इंसान है। अंकिता ने की माँ ज्योति सिन्हा ने बताया कि जब वे सेट पर पहुँची तो उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन उन्हे पहचान लिया औऱ कहा कि दो माह पहले भी आयी थी।