Jainthgarh :- जैंतगढ़ चाईबासा एनएच 75 ई मुख्य सड़क गोरियाडूबा गांव के पास एक 7साल बच्ची की अज्ञात वाहन के चपेट मे आनेे से मौत हो गई. घटना बुधवार पूर्वान्ह 12 बजे की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें :- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक घायल, TMH रेफर
जानकारी के अनुसार गोरिया डूबा गांव के रायमल पूर्ति की बड़ी बेटी गुरवारी पूर्ति 7 वर्ष घर से बाहर खेलने निकली थी. तभी सड़क पार होने के क्रम में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे आने घटनास्थल पर लहूलुहान अवस्था में बच्ची की सिर चक्का चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गई. जगन्नाथपुर के पुलिस एएसआई अजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की स्थिति की जानकारी ली.
शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करने चाईबासा भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गुरबारी पूर्ति की परिजन एवं गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम मौके पर कर दिए. इसके बाद पुलिस प्रशासन आकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसी क्रम में मजदूर नेता सह ज़िला परिषद् सदस्य मान सिंह तिरिया के घटनास्थल पहुंचे और पुलिस प्रशासन से पूछे पीड़ित परिवार को राहत के लिए राशि उपलब्ध कराना है.
प्रशासन की ओर से इस तरह का प्रावधान बंद हो गया है और इसके बाद सड़क जाम के लिए सड़क पर ही ग्रामीणों संग जिला परिषद सदस्य सड़क पर बैठ गए. जिला परिषद सदस्य का कहना था कि जब तक उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर पीड़ित परिवारों को मानवता के नाते किसी तरह सरकारी सुविधा मिलने की बात बताएं, इसके बाद इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार एवं सीओ ललित कुमार भगत के आश्वासन पर सरकार द्वारा 2लाख मुआवजा मिलेगी.पीड़ित परिवार के तरफ से एक के मांग पत्र दिया गया.
जिसमें घटना हुई गाड़ी का जांच पड़ताल कर₹10 लाख मुवावाजा दिया जाए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधा दिया जाए हॉटगम्हरिया से जैंतगढ़ एनएच 75 सड़क में चलने वाली सभी गाड़ी दिन को नो एंट्री एवं स्पीड लिमिट रखा जाए क्योंकि आए दिन हो रही घटनाओं से परेशान है. ग्रामीण इसलिए बहुत जल्द हॉटगामारिया, जैंतगढ़ पदयात्रा कर लोगों को जागरूक कर ग्रामीणों की मांग पर सुनवाई नहीं होती है तो सभी ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे.
इस मौके पर ग्रामीण मुंडा प्रह्लाद गोप, अमीर हिंदुस्तानी, पेलोंग पुरती सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सीओ ललित कुमार भगत ने कहा कि सरकारी सुविधा जो भी बनता है. उसके लिए अपने स्तर से भी कोशिश कर हम लोग दिलाने का कार्य करेंगे. इस आश्वाशन बाद शाम 4 बजे सड़क जाम हटा.
जैंतगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता आमिर हिंदुस्तानी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका डांडस बांधा उन्होंने कहा कि घटना हृदय विदारक है और इस सड़क पर लगातार इस तरह की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. आमिर हिंदुस्तानी ने ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी इस सड़क को 4लाइन या सिक्स लेन बनाने की मांग की है. उन्होंने यह भी मांग किया है कि जब तक 4 लाइन या सिक्स लाइन नहीं बन जाती है तब तक वन डे वन वे का रूल लागू हो.