Chaibasa :- झींकपानी कुदापी – तांतनगर सुरलू को जोड़ने वाली पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन गुरूवार को किया गया. इस पुल निर्माण से जहां दो विधानसभा क्षेत्र जुड़ेंगी, वहीं झींकपानी से तांतनगर आवागमन की लंबी दूरी खत्म होगी. भूमि पूजन में चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा और मझगांव के माननीय विधायक निरल पूर्ति मुख्य रूप से शामिल हुए.
पुल को जोड़ने वाली दोनों क्षेत्र की सड़कों का होगा निर्माण
चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि ग्रामीणो की चिरपरिचित मांग पूरी हुई. पुल निर्माण से तांतनगर और झींकपानी की जनता की समस्या दूर होगी. ये पुल को जोड़ने वाली कच्ची सड़को भी बनाया जाएगा. मझगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़क की अनुशंसा विधायक निरल पूर्ति करेंगे और कुदापी झींकपानी ओर की सड़कों की अनुशंसा वे स्वयं करेंगे. पुल बनने से आवागमन की सुविधा होगी वहीं व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा.
अतिमहत्वपूर्ण साबित होगी यह पुल
विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि यह पुल अतिमहत्वपूर्ण है, जो दो क्षेत्र के लोगों को जोड़गी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है. क्षेत्र की जर्जर सड़कों को भी दुरुस्त कराने का काम जल्द शुरू होगा. इस पुल के दोनों ओर कोकचो से चोया-गुड़ा की सड़क बनाया जाएगा.
निर्धारित समय में पूर्ण होगा निर्माण कार्य
कार्यपालक अभियंता सुनील नाथ ने कहा कि पुल निर्माण कार्य निर्धारित 18 माह में पूर्ण कराया जाएगा. निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि यह पुल ग्रामीणों की पुरानी मांग थी. जिसे विधायक दीपक बिरुवा और उपायुक्त अनन्य मितल ने गंभीरता पूर्वक लिया और उनका प्रयास सफल हुआ.
भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में सहायक अभियंता राजू मरांडी, अंगरडीहा मुखिया जगमोहन पूर्ति, परमजीत सिंह बेदी, हरिलाल करजी, पप्पू बोयपाई, संजीव गोप, सुंदर गोप समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.