Chaibasa.पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ा नुकसान पहुंचा है. यहां जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोरा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इसी बीच एक IED विस्फोट के कारण झारखंड जगुआर बटालियन के एक कांस्टेबल की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोरा जंगल में यह घटना हुई थी.
कोल्हान के DIG मनोज रतन चौथे ने कहा कि इस घटना में कोबरा बटालियन का एक जवान और झारखंड जगुआर का एक जवान घायल हो गया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि कोबरा बटालियन के जवान की पहचान विष्णु सैनी और झारखंड जगुआर के जवान की पहचान सुनील धान के रूप में हुई.
पुलिस के एक बयान के अनुसार, रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान धान ने दम तोड़ दिया. सुनील झारखंड के खूंटी जिला के रहने वाले थें. वहीं, सैनी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बयान में कहा गया कि नक्सलियों ने छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्रों की सीमा के बीच स्थित जंगली इलाके में शनिवार को एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गोलीबारी की और आईईडी विस्फोट किया. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन माओवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए. चौथे ने कहा कि क्षेत्र में माओवादी रोधी अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान कई आईईडी निष्क्रिय किए हैं.