गुवा | संवाददाता
छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु फुटबॉल मैदान में आज रविवार, 04 जनवरी 2026 को सारंडा पीढ़ के परगना रोईदास सोरेन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बहदा गांव में आगामी 11 फरवरी 2026 (बुधवार) को आयोजित होने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी के जन्मोत्सव की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय करना था।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाबा तिलका माझी का जन्मोत्सव भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक नृत्य-संगीत, सामाजिक एकता का संदेश तथा बाबा तिलका माझी के संघर्ष और योगदान पर आधारित विचार गोष्ठी के आयोजन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में संथाल समाज के नौ मौजा के ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में बहदा माझी, डिबराम मरांडी, सोनाराम माझी, सलाई माझी, बाबूराम सोरेन, कुम्बिया मांझी, किसान किस्कू, डोमना सोरेन, धर्मगुटू माझी, रमेश हांसदा, दुबिल माझी, किसान हांसदा, राजेश सोरेन, मंगल हांसदा, गोपाल टुडू सहित कई ग्रामीण बुद्धिजीवी शामिल थे।
बैठक के अंत में अध्यक्ष रोईदास सोरेन ने सभी से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा तिलका माझी का जन्मोत्सव संथाल समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और संघर्ष की पहचान है, जिसे पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
http://नए साल पर मजदूरों की एकजुटता, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने गुवा सेल प्रबंधन को दी चेतावनी




