Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में फिर एक बार आईईडी विस्फोट की घटना हुई है. आईडी की चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया है. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग के पास की यह घटना है और घायल ग्रामीण मधु तैसुम गोईलकेरा थानाक्षेत्र के बरायबीर गाँव का निवासी है. बताया जा रहा है कि यह ग्रामीण अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गया था. इस दौरान उसका साईकिल का चक्का बोयपाईससांग के पास नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर प्लांट किये गये आईईडी बम के ऊपर पड़ गया. जिससे विस्फोट होने पर वह घायल हो गया. घायल अवस्था में यह ग्रामीण पास के हाथीबुरु कैम्प पहुँचा.जहाँ सुरक्षा बलों ने उसका प्राथमिक ईलाज किया. उसके बाद उसे बेहतर ईलाज के लिये अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया है, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है.
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

