Gua:- पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुआसाई के मैदान में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया.
स्टॉल में कृषि सहकारिता विभाग, बैंक, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धान अधिपूर्ती का निबंधन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, पशु पालन विभाग, कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, आपूर्ति राशन विभाग, निबंधन काउंटर, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अवास, जन्म मृत्यु, पेयजल विभाग, बिजली विभाग, सेवा का अधिकार संबंधी काउंटर, जेएसएलपीएस, 13वें वित्त आयोग, शिक्षा विभाग आदि स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों का निबंधन करा कर समस्याओं का निदान किया गया. आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन की अध्यक्षता में की गई.
कार्यक्रम का शुभारंभ, जीप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, अंचला अधिकारी सुनील चंद्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो, नोवामुंड़ी प्रमुख पूनम गिलुवा, जिप सदस्य देवकी कुमारी, गुआसाई मुंडा मंगल पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद, उपप्रमुख ज्योति दास ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव से ग्रामीणों ने अपना निबंधन करा विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया. इस दौरान कूल 750 आवेदनों का निबंधन कराया गया. जिसमें से 300 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. कार्यक्रम के अंत में गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच 36 कंबल वितरण किया गया.
इस दौरान इस मौके पर जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जिप सदस्य देवकी कुमारी, प्रमुख पूनम गिलुवा, गुआ पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस नोवामुंडी के प्रकाश हेस्सा, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती देवी, पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद, पदमा केसरी, उप प्रमुख गीता दास, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, उप मुखिया रामनाथ समद सहित अन्य मौजूद थे.