Kumardungi : खतियानी जोहार यात्रा में गांव गांव से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो इसको लेकर हम सभी सक्रिय होकर कार्य करें. यह बातें तांतनगर, कुमारडूंगी और मझगांव में आयोजित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा.
उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को मझारी उच्च विद्यालय मैदान में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से खतियानी जोहार यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है. इसलिए सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं. पंचायत, गांव, टोला और बूथ में से बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता जोहार यात्रा में शामिल हो इसको लेकर जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दिया जाए. विधायक ने कहा कि यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कर दिखाया है वह झारखंड बनने के बाद किसी ने नहीं किया था. इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे राज्य में खतियानी जोहार यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर पूरे राज्य के जनता में जबरदस्त का उत्साह देखा जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव विधानसभा के मंझारी प्रखंड में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. विधायक ने कहा कि इसको लेकर संयोजक टीम का भी गठन किया गया है. सभी जिला और प्रखंड के पदाधिकारी पंचायत के पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस को सफल बनाने पर जुड़ जाएं. इससे पूर्व तांतनगर प्रखंड में दिशूम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया और एक दूसरे को केक खिलाकर गुरुजी का जन्म दिवस की खुशी मनाएं. वही मझगांव प्रखंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि संगठन को मजबूती के साथ सभी मिलकर चलाएं. 24 जनवरी को खतियानी जोहार यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो, इसका प्रयास करें. वही बिजली विभाग की ओर से गांव गांव में कनेक्शन काटने की शिकायत पर विधायक ने तत्काल विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन पर निर्देश दिए कि कोई भी गांव में बिना सूचना के बिजली नहीं काटे, इसका ख्याल विभाग के पदाधिकारी रखें. ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोगों का पैसा बाकी हो सकता है उन्हें नोटिस कर जानकारी दें उसके बाद ही आगे की कार्रवाई करें. अचानक बिजली विभाग किसी भी हालत में कार्रवाई नहीं करें, इसका ध्यान रखें. इससे पूर्व स्वर्गीय मो. अकील के आत्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख आत्मा के शांति का प्रार्थना किया गया.
इस मौके पर झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, सुनील सिरका, शशि भूषण पिंगुआ, महेश दास, जोगेंद्र बिरूवा, सुशील गोप, गोकुल पोलाई, धनुर्जय तिरिया, राजेश पींगुवा, दिलवर हुसैन, मो. मुजाहिद, सिकंदर समेत बड़ी संख्या में तीनों प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल थे.