Adityapur:पोटका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नाराज पूर्व विधायक मेनका सरदार को मनाने भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू पहुंचे।
ये भी पढ़े:- Saraikela LUB executive extension: ज्ञानचंद्र जयसवाल को लघु उद्योग भारती सरायकेला-खरसावां जिला का कमान
सोमवार को मेनका सरदार को मनाने के बाद राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चंपाई सोरेन से मिलने पहुंचे। जहां आयोजित कार्यकर्ता सभा से पूर्व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने चंपाई सोरेन से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि मेनका सरदार पार्टी हित में काम करेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती सरदार ने दावा किया है कि पोटका सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। ।वहीं टिकट बंटवारे में विपक्ष द्वारा परिवारवाद करने के मुद्दे पर राज्यसभा आदित्य साहू ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया गया है। भाजपा में कोई व्यक्ति विशेष नहीं है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और सभी कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे।