Adityapur: आदित्यपुर एम टाईप मैदान में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा.


इससे पूर्व दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उदघाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द कुुमार सिंह ने किया. वहीं, पूर्व विधायक द्वारा पुरष्कारों का वितरण भी किया गया. ग़ौरतलब है कि झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आहूत इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्थानों से 200 से भी अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सिन्हा, सचिव राजीव वर्मा कुकू, उद्यमी मनोज कुमार, पंकज प्रसाद, बब्लू तिवारी, सुनील गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.