सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्लूपटंगा नदी घाट पर नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई ,युवक छठ घाट पर साफ- सफाई के बाद नदी में नहाने उतरा था.
इसे भी पढ़ें :-
Adityapur Durga puja: आरआईटी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ दुर्गोत्सव का आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कुल्लूपटंगा छठ घाट की साफ -सफाई करने के बाद अपने चार मित्रों के साथ नदी में नहाने उतरा युवक गहरे पानी में डूब गया, घाट पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया गया किया गया, लेकिन गहरे पानी होने के चलते युवक को बचाया नहीं जा सका.मृत्यु युवक की पहचान आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 11 के रहने वाले कुंदन कुमार शुक्ला के रूप में की गई है ,घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घटना की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महाथा द्वारा गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश की गई, बाद में युवक को बाहर निकल गया जिसे फौरन इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद रोड नंबर 11 के लोगों में मातम छा गया है, घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ,अधिवक्ता ओम प्रकाश, भाजपा नेता निरंजन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग टीएमएच अस्पताल पहुंचे हैं।
http://Adityapur Durga puja: आरआईटी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ दुर्गोत्सव का आयोजन